परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। कहीं जेब से तो कहीं उधारी पर मिड-डे मील बनवा रहे शिक्षकों को जल्द परिवर्तन लागत मिल जाएगी। मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण से जारी धनराशि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नवंबर तक पैसा भेजा जा रहा है जोकि जल्द ही मध्याह्न् भोजन निधि के खाते में पहुंच जाएगा।
विद्यालयों में मिड-डे मील पर जोर तो दिया जा रहा है लेकिन मूलभूत सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालत तो यह है कि महीनों गुजर जाते लेकिन विद्यालयों में खाना बनवाने के लिए परिवर्तन लागत नहीं पहुंचती है और पिछले कई महीनों से विद्यालयों में यही दशा थी। अगस्त से पैसा नहीं था कहीं उधारी पर तो कहीं जेब से खाना बनवाया जा रहा था। जोकि अब दूर हो गया है और खाना बनवाने के लिए धनराशि भेजी जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने गंभीरता से लेते हुए जल्द प्रक्रिया पूरी कराकर खातों में भेजने का आदेश दिया है।1 जिला समन्वयक मिड-डे मील सेल मंजू यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में पांच करोड़ दो लाख 45 हजार 964 रुपये तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दो करोड़ 53 लाख 14 हजार 290 रुपये भेजे जा रहे हैं। यह धनराशि अगस्त से नवंबर तक की है। प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द ही धनराशि खातों में पहुंच जाएगी।
No comments:
Write comments