कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रओं की हंिदूी को मजबूत करने के लिए सरकार ने विशेष योजना बनाई है। इसके लिए इलाहाबाद में पांच से नौ नवंबर तक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। कस्तूरबा गांधी स्कूलों के ऊपर सरकार का विशेष ध्यान है। पिछले दिनों हुए सर्वे में पता चला था कि इन स्कूलों की छात्रएं हंिदूी को परम्परागत शिक्षण माध्यम से अच्छी तरह से नहीं समझ पा रही हैं। इसीलिए इलाहाबाद में एक विशेष वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।इसमें हंिदूी को पढ़ाने के नए तरीकों के साथ ही हंिदूी के प्रति रुझान बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। छात्रओं को बेहतर ढंग से हिंदी बोलने और पढ़ने के बारे में विशेषजानकारी दी जाएगी। हर जिले से इसके लिए 2-2 टीचर शामिल होंगे। इनको मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद ये मास्टर टीचर अपने जिलों के टीचर को ट्रेनिंग देंगे।
No comments:
Write comments