शिक्षा केवल किताबों से नहीं बल्कि पर्यावरण से भी आती हैं। सफलता के लिए कभी असफलता से नहीं डरना चाहिए। जीवन के हर क्षेत्र में सबसे जरूरी होता हैं आत्म विश्वास। निरंतर प्रयास और सीखने की कला हमें सफलता की ऊंचाईयों तक ले जाती हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित वार्षिक समारोह में कही। डीएम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम टैलेन्टेड हंट के फिनाले जैसा है। मैं सभी की प्रशंसा करता हूं। कार्यक्रम में सभी की प्रतिभाएं रखी गईं। सभी लोग अपने-अपने बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ाएं। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि सर्व प्रथम देश और समाज के लोगों के प्रति रक्षा एवं जिम्मेदारी उठाना चाहिए, दूसरे स्तर पर अपनी यूनिट के लोगों का ध्यान रखना चाहिए, तीसरे स्तर पर आप अपनी एवं परिवार की जिम्मेदारी निभाए। इस बात से आपको हमेशा सफलता मिलेगी। आप सभी एक रोल मॉडल की तरह शिक्षक बनें। डायट की प्रधानाचार्या रेखा दिवाकर ने कहाकि इस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना 1990 में की गई थी।
No comments:
Write comments