मंडल स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता में पांच जनपदों से आए खिलाड़ी छात्र-छात्रओं ने जौहर का प्रदर्शन किया। पहले दिन प्राथमिक स्तर पर अमरोहा एवं जूनियर में सम्भल के छात्र-छात्रओं का दबदबा रहा।
मंगलवार को रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के मैदान में तीन दिवसीय मंडलीय मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिका शुभारंभ मंडलायुक्त ने किया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सम्भल, मेजबान अमरोहा के परिषदीय विद्यालयों से आए खिलाड़ी छात्र-छात्रओं ने प्रतिभाग किया। पहले दिन प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की पचास मीटर दौड़ में अमरोहा के ब्लाक गजरौला का अतुलपाल व जीशान प्रथम व द्वितीय एवं बिजनौर का प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहा। सौ मीटर दौड़ में अमरोहा का अतुलपाल व नदीम क्रमश प्रथम व द्वितीय एवं मुरादाबाद का हसनैन तृतीय पायदान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में अमरोहा के अतुलपाल व नदीम ने पहला व दूसरा और बिजनौर के ¨पटू ने तीसरा स्थान पाया। प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में पचास मीटर दौड़ में सम्भल की मुरादन, अमरोहा लक्ष्मी व बिजनौर की अफीफा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। सौ मीटर दौड़ में अमरोहा की लक्ष्मी व मुस्कान क्रमश पहले व दूसरे तथा रामपुर की दिशा तीसरे स्थान पर रहीं।
उच्च प्राथमिक (जूनियर) स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सम्भल का विजय सिंह, रामपुर का मोहम्मद कासिम व अमरोहा का अतुलपाल, 200 मीटर दौड़ में सम्भल का महेंद्र, रामपुर का कासिम व मुरादाबाद का रोहित, 400 मीटर दौड़ में बिजनौर का जुबैर अली, अमरोहा का वरूण व रामपुर का मनोज क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बिजनौर की गुलनाज, अमरोहा का सानिया व रामपुर की नीरज, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संभल की शाहिन, बिजनौर की उपासना व रामपुर की नीरज, 400 मीटर दौड़ में सम्भल की शाहिन, रामपुर की नीरज व बिजनौर की आंचल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान रहीं
No comments:
Write comments