परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइये अपनी उपेक्षा के विरोध में उतर आए हैं। बुधवार को जिले भर के रसोइयों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। अंत में मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन भी सौंपा।
अपने उद्बोधन में रसोइयां कार्यकत्री कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामललित वर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार रसोइयों की सुध नहीं ले रही हैं। गरीब रसोइयों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की जा रही। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने मानदेय में मात्र 200 रुपए की वृद्धि की है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। इस वृद्धि से गरीब रसोइयों का चूल्हा जलने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मध्याह्न् भोजन योजना को स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले करने की योजना बना रही है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही एनजीओ भगाओ, रसोइया लाओ आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर बिन्दू देवी, सरस्वती देवी, विजय लाल श्रीवास्तव, छोटे लाल भारती, सुरेश विश्वकर्मा, फेरई गौतम, कौशिल्या, अहिल्या, जवाहिर और बलुआनी देवी सहित दर्जनों रसोइया मौजूद थे।मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करतीं रसोइया।
No comments:
Write comments