शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती से नियुक्त गणित विज्ञान के सहायक अध्यापकों से वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को कनिष्ठ-वरिष्ठ का लाभ देते हुए न्यूनतम मूल वेतन 17140 का भुगतान किया जाए। नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिका जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन डायट या विभाग द्वारा करा लिया गया है, उनका वेतन भुगतान प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने कहा कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतिम वेतन प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं, उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया आरंभ की जाए। हाल ही में पदोन्नत शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदोन्नत पद पर वेतन निर्धारण किया जाए। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षकों के स्वैच्छिक परिवार कल्याण प्रोत्साहन भत्ते के लिए लंबित आवेदनों का स्वीकृति आदेश जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ, पदाभिहित व पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को रविवार व अन्य किसी अवकाश दिवस में कार्य करने के सापेक्ष प्रतिकर अवकाश स्वीकृत करने का आदेश जारी किया जाए। संरक्षक इंद्रदेव शर्मा एवं जिला मंत्री बाबू सिंह ने कहा कि ग्रामीण व नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति की जाए। अमित यादव ने कहा कि शिक्षकों के अवशेष महंगाई भत्ते व वर्ष 2015-16 के लिए घोषित बोनस का भुगतान कराया जाए। उन्होंने बीएसए से सभी मांगों के निस्तारण की मांग की। बीएसए धर्मेन्द्र सक्सेना ने शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस दौरान देवेन्द्र कुमार शर्मा, महेश कुमार, निर्भय नंद शर्मा, पंकज गुप्ता, अरुण राठी, चंद्रकांत शर्मा, अखिलेश शर्मा, पवन कुमार, अमित कुमार, जगवीर सिंह, दिनेश कुमार, अमित यादव, अली हस नजर अब्बास आदि मौजूद रहे।बुलंदशहर में बीएसए के घेराव करते शिक्षक।
No comments:
Write comments