डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अर्से से डिग्री को ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है, लेकिन मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू होने के बाद इसमें अचानक तेजी आ गई। माना जा रहा है कि कुछ माह बाद ही विवि के पोर्टल पर छात्र व छात्रओं की डिजिटल मार्कशीट व डिग्री देखने को मिल सकेगी। इससे न सिर्फ फैजाबाद व देवीपाटन मंडल स्थित विवि से संबंध कॉलेजों के विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि सुदूर बैठे लोग किसी भी छात्र की डिग्री व मार्कशीट का सत्यापन पोर्टल देखकर कर सकेंगे।
अविवि में डिग्री वितरण बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। छात्रों की तादाद बढ़ने से डिग्री का वितरण आसानी से नहीं हो पाता। यहां लाखों डिग्रियां डंप है। समस्या से निपटने के लिए अवध विवि आनलाइन डिग्री जारी करने की योजना बना रहा है। सूत्रों के अनुसार बीते एक साल से इस दिशा में कार्य भी हुए। आठ माह पूर्व एक नामचीन साफ्टवेयर कंपनी के विशेषज्ञों ने विस्तार से चीजों को समझाया। बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू करने के बाद यूजीसी ने देश के सभी विवि को निर्देश दिया कि अंक पत्र व डिग्री डिजिटल प्रारूप तैयार करें। यूजीसी के पत्र के बाद पोर्टल संबंधी पत्रवली एक बार फिर से आगे बढ़ी। उम्मीद है कि आगामी कुछ महीनों में यह योजना धरातल पर दिखेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ.एसएस शुक्ल ने बताया कि इस दिशा में तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि यूजीसी के निर्देश के बाद डिग्री व अंक पत्र को डिजिटल फार्म में पोर्टल पर होगा।
ऐसे प्रयोग में आएगा पोर्टल : मीडिया प्रभारी ने बताया कि योजना में विवि की वेबसाइट से एक लिंक पोर्टल बनाया जाएगा। यह पोर्टल मूल विवि की वेबसाइट से भिन्न होगा। कोई भी वेबसाइट के डिजिटल सेगमेंट में जाकर छात्र व छात्रओं की डिग्री व अंक पत्र को देख सकेगा।6डिजिटल इंडिया से जुड़ने की अवध विवि की तैयारी
No comments:
Write comments