✡नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक अनुदेशकों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप जल्द मांग पूरी न होने पर अनुदेशकों ने आत्मदाह की चेतावनी दी।
✡उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से धरना देने के लिए लक्ष्मण मेला स्थल पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक अनुदेशक पिछले कई वर्षो से अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
✡इस बार अनुदेशक अपना अधिकार लिए बिना वापस नहीं लौटेंगे। धरने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल यादव, अमिताभ वर्मा, भोलानाथ पांडेय, महेंद्र पाठक व विक्रम सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments