कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की तीन दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार को स्टेडियम में शुरू हो गई। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि डीएम डा.आदर्श सिंह ने दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद ध्वजारोहण किया और छात्रओं द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। फिर छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डीएम ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत आवश्यक है। इससे बच्चों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है। इसका राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान होता है। स्वागत करते हुए बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि बालिकाओं को भी खेलकूद प्रतियोगिताओं में पूरा अवसर मिलना चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनय सिंह ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। संचालन प्रभाशंकर पांडेय व आभार जिला समन्वयक प्रशिक्षण शरद सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सीडीओ महेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर शशिभूषण राय, जिला अभिहीत अधिकारी डा.दीनानाथ, जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुशील सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, सीमा मिश्र, डिप्टी बीएसए ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एबीएसए रमांकात मौर्य, मीनाक्षी पांडेय, संजीव शुक्ल, कौशलेंद्र सिंह, सुदीप पांडेय, राजीव सिंह, मोहम्मद शकील, रामचंद्र भारती, मनोज भारती, अशोक मिश्र, राकेश सिंह, रवींद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments