बरेली। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों और ब्लॉकों में आरटीई मेला शनिवार से शुरू होगा। आलमपुर, रामनगर, माजगवां ब्लॉक और वहां के कस्तूरबा स्कूलों में पांच नवंबर को मेला लगेगा। नवाबगंज, भदपुरा और बिथरी में सात को, फरीदपुर, भुता और क्यारा में आठ को, फतेहगंज, मीरगंज और शेरगढ़ में नौ को मेले लगेंगे। भोजीपुरा, दमखोदा और बहेड़ी में 11 को मेले का आयोजन होगा। न्याय पंचायत स्तर पर 15 से 20 नवंबर तक मेले लगेंगे। मेलों में बैनर, पोस्टर और पम्फ्लैट के जरिये लोगों को बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। शिक्षक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी और एनजीओ के सदस्य लोगों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करेंगे। प्रतियोगिता कराई जाएगी।
No comments:
Write comments