उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ की बैठक रविवार को कलेक्ट्री कचहरी स्थित नेहरू हाल में हुई। इसमें छह दिसंबर को भीमराव अम्बेडकर परनिर्वाण दिवस पर अवकाश शासन द्वारा घोषित न करने पर सभी ने आक्रोश व्यक्त किया। शासन से मांग की गई कि अविलंब छह दिसंबर को अवकाश घोषित किया जाए। संगठन मंत्री राधेमोहन ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जुलाई से आज तक उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक का चयन वेतनमान नहीं लगाया गया यदि दिसंबर के वेतन में चयन वेतनमान नहीं लगाया गया तो संगठन धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी। प्रभाकर प्रसाद, लालचंद राम, अरुण कुमार, सुग्रीव प्रसाद, रामयश योगी, राजकुमार हरिहर राम, प्रदीप, सुनील आदि रहे
No comments:
Write comments