बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के भीतर ट्रांसफर का शासनादेश आए महीनेभर से ज्यादा हो गया। मगर उसके बाद भी बरेली में ट्रांसफर शुरू नहीं हुए हैं। खफा शिक्षक संघ ने ट्रांसफर शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अंतरजनपदीय ट्रांसफर के बाद शिक्षकों ने जिले के अंदर ट्रांसफर शुरू किए जाने की शासन से मांग की थी। शासन ने भी महीनाभर पहले ट्रांसफर को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी कर दिया था। इसमें डीएम को ट्रांसफर की जिम्मेदारी दी गई थी मगर अभी तक ये ट्रांसफर शुरू नहीं हो सके हैं। फाइल डीएम और बीएसए के बीच ही झूल रही है जबकि बरेली में इस वक्त 300 से ज्यादा टीचर ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मुकेश चौहान ने कहा कि जिले के अधिकारी शासन के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं। अगर जल्द ही ट्रांसफर शुरू नहीं किए गए तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इस बारे में बीएसए ने कहा कि इस बारे में जल्द ही फैसला हो जाएगा। बहेड़ी के शिक्षकों में भी गुस्सा:बेसिक स्कूलों के शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रमोशन में शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
No comments:
Write comments