जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षकों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर खोराबार ब्लाक के शिक्षक ठंड के बावजूद शाम तक धरना पर बैठे रहे। इसके बाद भी कोई संबंधित अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। ऐसे में शिक्षकों का रोष बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को पिपरौली ब्लाक के शिक्षक धरना पर बैठेंगे।
जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि तीन दिन बीत गए, लेकिन आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचा। इससे अधिकारियों की संवेदनहीनता उजागर हो रही है। जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो यह धरना उग्र आंदोलन में बदल जाएगा। शिक्षक छात्रों के आदर्श होते हैं, लेकिन अधिकारी कक्षा में ही उन्हें अपमानित करते हैं। संचालन करते हुए प्रांतीय आडिटर राजेश धर दूबे ने पिपरौली ब्लाक के शिक्षकों से शनिवार को धरना में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर राजेश पांडेय, वीरेंद्र धर दूबे, विपिन दूबे, अनिल पांडेय, भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, अभय राय, प्रभाकर पांडेय, महेश शुक्ल, अजय सिंह, राकेश दूबे, राकेश राय और रमाकांत तिवारी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Write comments