देवरिया : 16 जनपदीय टीमों ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण , निरीक्षण में 6 शिक्षक निलंबित , 74 का कटा वेतन
जागरण संवाददाता, देवरिया: शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जनपदीय अधिकारियों की टीम बनाकर परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ निरीक्षण में निकल गईं। इस दौरान जिले के सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुबिखर तथा तरकुलवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया बंद मिले। दोनों विद्यालयों में कार्यरत 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। वहीं विभिन्न विद्यालयों में बगैर सूचना के अनुपस्थित मिले 74 शिक्षकों एक दिन का वेतन बाधित किया गया। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही को लेकर शासन प्रशासन काफी गंभीर है। जिलाधिकारी ने तड़के जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को बुलाकर टीम गठित की और विद्यालयों का औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। इसमें जिलाधिकारी सहित 27 अधिकारियों की टीम जांच के लिए गठित की गयी थी। इसके तहत जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने बैतालपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार का निरीक्षण किया। यहां पर ज्योत्सना गुप्ता अनुपस्थित मिली। इसी तरह अपर जिला मजिस्ट्रेट बच्चा लाल के निरीक्षण में देवरिया ब्लाक के अहिल्यापुर, महराजपुर, बरेजी, मुंडेरा बुजुर्ग, सोनूपार विद्यालय के 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसी तरह आईएएस प्रणय के निरीक्षण में मझगांवा में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। वहीं बीएसए राजीव कुमार यादव के निरीक्षण में सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुबिखर बंद मिला। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह जब तरकुलवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया पहुंचे तो यहां भी विद्यालय बंद मिला। बीएसए ने यहां कार्यरत शिक्षकों को निलंबित कर दिया। यहां पर चंचल राय प्रधानाध्यापक तथा शायदा खातुन शिक्षा मित्र तथा चंदा तिवारी सहायक शिक्षक के रूप में तैनात हैं। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बढ़या फुलवरिया, मुंडेरा, जिला विकास अधिकारी ने रामपुर पांडेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने करौदी, जिला पूर्ति अधिकारी ने भटनी के सिसवा, बरडीहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसएन सिंह ने गौरीबाजार के चरियांव बुजुर्ग, कतौरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कंचनपुर, खुटहा पटखौली, गोपालपुर, परियोजना अधिकारी नेडा ने सुरोली, अधिशासी अभियंता पचलड़ी, सांडा, पीडी ने जोगिया, योगीराजपुर, डीबीडब्लूओ रत्नेश सिंह ने मुसैला खुर्द, तिलौली, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी ने बारादीक्षित, बढ़या हरदो, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पौटवा, अधिशाषी अभियंता ने हरैया, नरहरपटी, समाज कल्याण अधिकारी ने रामपुर कारखाना, एसडीआइ भाटपाररानी ने डेहरी, भागलपुर ने परसिया अजमेर, सलेमपुर ने मेहड़ा पुरवा, भलुअनी ने अंड़िला, तेलियाकला एक, भ्टानी ने भीटा भरौली, देवरिया सदर दीनानाथ साहनी ने छितौनी, बरईपार, मत्स्य अधिकारी ने करायल शुक्ल, पुरैना, नायब तहसीलदार सलेमपुर ने कौड़िया काजी, लार ने मझवलिया, तहसीलदार सलेमपुर ने उरदौली, कृषि अधिकारी ने गड़ेर, पैना, हरनौठा, एआरटीओ ने ककवल तथा चरियांव प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में कुल 74 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी का एक-एक दिन का वेतन बाधित किया गया।
No comments:
Write comments