बेसिक शिक्षा विभाग की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची (जिले के अंदर) पर गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने सहमति की मुहर लगा दी। एक-एक आवेदन को नियम और मानक की कसौटी में कसने के बाद समिति ने 157 शिक्षकों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में भेजा। जबकि 25 शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ देते हुए मनचाहे स्कूल में भेजा गया। समिति की अनुमति उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग को अगले दो दिन में तबादले का लाभ पाने वाले शिक्षकों को आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया। शासन ने मौजूदा वर्ष में जिले के अंदर स्थानांतरण का अधिकार डीएम की अध्यक्षता वाली समिति को प्रदान किया था। जिसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादला चाहने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं से आवेदन मांगे थे। परिषदीय स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे 1192 शिक्षकों ने अपने तैनाती स्कूल से दूसरे स्कूल पर भेजे जाने का आवेदन किया था। जबकि 92 ऐसे पारस्परिक तबादले की मांग आवेदन के जरिए की थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी आवेदनों पर प्रस्ताव बनाकर समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। नियम और मानक की कसौटी पर अनेक आवेदन खरे नहीं पाए गए। अधिकांश शिक्षकों ने विद्यालय एकल होने की दशा पर भी तबादले का आवेदन कर दिया। समिति ने मानक विपरीत आवेदनों को दरकिनार करते हुए मानक व नियम पर खरे पाए गए आवेदन को स्वीकार किया। डीएम डॉ. वेदपति मिश्र ने अगले दो दिन में तबादले का लाभ पाने वाले सभी शिक्षकों को आदेश वितरित करने का निर्देश बीएसए विनय कुमार को दिए।
No comments:
Write comments