उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग में धांधली के खिलाफ बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ब्लाकवार अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। पहले दिन कैंपियरगंज ब्लाक के शिक्षक धरना पर बैठे रहे। गुरुवार को जंगल कौड़िया और शुक्रवार को खोराबार ब्लाक के शिक्षक धरना देंगे। जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि 20 सूत्रीय मांग को लेकर शासन और विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद भी समाधान के लिए कोई पहल नहीं की गई। बीएसए ने भी कभी संगठन के ज्ञापन को गंभीरता से नहीं लिया। विभाग में अराजकता का माहौल है। मनमाने ढंग से सभी कार्य किए जा रहे हैं। जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता, धरना अनवरत चलता रहेगा। प्रदेश आडिटर राजेश धर दूबे ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण में धांधली की गई है। धरने को सुधांशु मोहन सिंह, हरेंद्र राय, वीरेंद्र धर दूबे, रामचंद्र शाही, अनिल पांडेय, डा. गोविंद राय, उमापति दूबे, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र यादव, अनिल चंद, भानु प्रताप सिंह और डा. जोखन पांडेय आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया।बीएसए कार्यालय पर धरना देते शिक्षक ।
जागरण कोर्ट के आदेश और काउंसिलिंग के बाद भी पूरी नहीं हुई पदोन्नति की प्रक्रिया। खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर पटेल के खिलाफ आरोपों की जांच और कार्रवाई की जाए। जो शिक्षक जिस विद्यालय में पढ़ा रहा है, वहीं से उसका वेतन भी प्रदान किया जाए। सचिव परिषद के अनुमोदन पर समस्त शिक्षकों का स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए। मृतक आश्रित संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों का एरियर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का बेवजह उत्पीड़न न किया जाए, निलंबन भी वापस हो।
No comments:
Write comments