जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में नवंबर माह में जिलाधिकारी शमीम अहमद खान के निर्देश पर किए गए औचक निरीक्षण में 450 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें 50 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। तीन शिक्षकों का वेतन एक दिन का काटा गया है जबकि 396 प्रभारी अध्यापकों को चेतावनी दी गई है। एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि यह जांच 60 जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 1223 विद्यालयों में की गई थी। उन्होंने बताया कि एक न्याय पंचायत स्तर पर एक अधिकारी को लगाया गया था। यह सब शिक्षा व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखने के उद्देश्य से किया गया था।
उन्होंने सभी प्रभारी अध्यापकों को निर्देशित किया कि वे विद्यालय में व्याप्त सभी कमियों व शैक्षिक गुणवत्ता को तत्काल सही कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो अध्यापक अनुपस्थित मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
No comments:
Write comments