भविष्य निधि कार्यालय ने बेसिक शिक्षा विभाग में सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों, रसोइए, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षा मित्रों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। शिक्षा विभाग को समन जारी कर पंद्रह दिन के अंदर कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान जमा करने का निर्देश दिया गया है। इनका अंशदान 1 अप्रैल 2015 से जमा किया जाना है।
बेसिक शिक्षा विभाग के संविदा कर्मचारियों को भविष्य निधि में आच्छादित करने का प्रयास गत जनवरी से चल रहा है। इसके बाद 16 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर संविदा कर्मचारियों का पूरा ब्योरा मांगा गया था।
नवंबर को पुन: पत्र के माध्यम से कोड भेजकर पंद्रह दिन के अंदर अंशदान जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की गई। गत 29 नवंबर को कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम की धारा 7ए के तहत समन जारी कर 19 दिसंबर तक विभाग को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उप क्षेत्रीय आयुक्त वीवीबी सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जो दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे, उनकी जांच के बाद कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान तय किया जाएगा, उसके बाद रिकवरी की जाएगी।
No comments:
Write comments