जिले के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों के लिए प्रमोशन सपना बन गया है। प्रमोशन के लिए प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के लगभग 540 और जूनियर हाईस्कूल में 350 सहायक अध्यापकों के पद खाली हैं। इनमें से 145 पद अंतर जनपदीय शिक्षकों के लिए हटा दिए जाएं तो भी 745 पद खाली हैं लेकिन इसके बावजूद प्रमोशन को लेकर कोई तैयारी नहीं है।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रमोशन के निर्देश दिए। चंदौली, बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर आदि जिलों में 2012 तक के नियुक्त सहायक अध्यापकों का प्रमोशन हो चुका है। लेकिन इलाहाबाद में फरवरी 2009 के बाद नियुक्त शिक्षक तकरीबन सात साल बीतने के बावजूद प्रमोशन के इंतजार में हैं।
1 comment:
Write comments