इलाहाबाद। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) एलनगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के हिन्दी विषय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण के पांचवें चक्र का समापन बुधवार को हुआ। निदेशक सीमैट संजय सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालयों में भाषा शिक्षण को सुव्यवस्थित किए जाने की महती आवश्यकता है जिससे भावी पीढ़ी भाषाई कौशलों से भलीभांति अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि दृश्य और श्रव्य माध्यमों का उचित प्रयोग कर बालिकाओं में स्वतन्त्र व मौलिक रूप से स्वत: पढ़ने व लिखने की क्षमता विकास पर अधिक बल देने की आवश्यकता है। उनके अन्दर स्वाभाविक लेखन द्वारा अभिव्यक्त करने की क्षमता का विकास भी आवश्यक है। संस्थान के विभागाध्यक्ष (एमआईएस) डॉ. अमित खन्ना ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों के अन्दर पठित, लिखित और सुने हुए भाषायी ज्ञान से संबंधित सामग्रियों को तार्किक दृष्टि से अध्ययन करने की प्रवृत्ति का विकास करने में सहायक होगा। समापन अवसर पर प्रवक्ता प्रभात मिश्र, पवन सावंत, पुस्तकालयाध्यक्ष सरदार अहमद, बीआर आबिदी एवं सुफिया फारूकी भी उपस्थित रही।
No comments:
Write comments