फतेहगंज पश्चिमी हिन्दुस्तान संवादब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर लगे गणित व विज्ञान मेले में जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने मॉडल प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्रओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रमाराय इकबाल यादव ने मेला का उद्घाटन किया। उन्होने छात्रों के मॉडलों की प्रदर्शनी देखी। मेला में चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्रओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारें। विद्यालयों को जरूरत के सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। बीओई पुष्पेंद्र कुमार ने बीएसए को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख पति सतेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुए मेला में वीपी सक्सेना, देवेश राय, राकेश माथुर, हरीश बाबू, राहुल यदुवंशी, प्रेमपाल गंगवार, योगेश गंगवार मौजूद रहे। संचालन बीआरसी डॉ. आनंद स्वरूप ने किया।
No comments:
Write comments