जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर ने गुरुवार को क्षेत्र के नरपत नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य देखा और छात्र-छात्रओं से प्रश्न पूछे। उत्तर सुनकर उन्होंने बच्चों की पीठ थपथपाई। उधर, मुंशीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी ने शैक्षणिक कार्यशाला में रुचिपूर्ण शिक्षण पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरपत नगर पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी ने जहां आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और कुपोषित बच्चों तथा उन्हें उपलब्ध कराए जाने वाले पौष्टाहार के बारे में जानकारी ली। कार्यकत्रियों को आवश्यक हिदायतें दीं वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कक्षों में गए और शैक्षिक गुणवत्ता की परख ली। विभिन्न कक्षाओं में उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान के अलावा पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों ने उन्हें उत्तर दिए तो उन्होंने प्रशंसा की। बच्चों की पीठ थपथपाई और शिक्षकों की भी सराहना की। मुंशीगंज के पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद ने निरीक्षण कर खामियां मिलने पर स्टाफ को चेतावनी दी। यहां बीआरपी प्रेम सिंह, गो¨वद सिंह, जितेंद्र सिंह, शशिबाला और निर्देश लता ने रुचिपूर्ण एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कर स्टाफ को प्रशिक्षित किया।
No comments:
Write comments