लंबित मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होने से खफा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। संघ के आह्वान पर जिले भर के प्राथमिक शिक्षक 28 दिसंबर से ब्लाकवार अनिश्चितकालीन धरना देंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहले दिन कैंपियरगंज ब्लाक के पदाधिकारी और समस्त शिक्षक धरना पर बैठेंगे।
आंदोलन की सफलता को लेकर संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अध्यापक भवन में बैठक की। जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने बताया कि 20 सूत्री मांग को लेकर शासन और विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद भी समाधान के लिए कोई पहल नहीं की गई। इसको लेकर शिक्षकों में रोष बढ़ता जा रहा है। जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि संगठन को अब संघर्ष के लिए बाध्य होना पड़ा है। मांगों पर जबतक कोई सुनवाई नहीं हो जाती, धरना जारी रहेगा। बैठक में राजेश धर दूबे, सुधांशु मोहन सिंह, हरेंद्र राय, ज्ञानेंद्र ओझा, वीरेंद्र धर दूबे, रामचंद्र शाही, अनिल पांडेय, उमापति दूबे और डा. गोविंद राय आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Write comments