जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने विकास खंड के लौकी गांव के प्राथमिक विद्यालय के तीन शिक्षकों तथा खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में चार कर्मचारी अनुपस्थिति मिलने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश वहीं जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला खाना न मिलने की शिकायत पर किचन देखा तो संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी सबसे पहले लौकी गांव का मतदेय स्थल का निरीक्षण करने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए जहाँ पर शौचालय का निर्माण चल रहा तथा तीन शिक्षक अनुपस्थिति मिले तो उन्होंने ने निलंबित करने के आदेश देते हुए मतदेय स्थल पर शौचालय तथा सोलर लाईट शीघ्र लगाये जाने के निर्देश दिए तथा ए डी ओ पंचायत पर नाराजगी जताई कहा गांव के सभी मतदेय स्थलों पर शौचालयों निर्माण तथा सोलर लाइटों को एक सप्ताह में लग जाने के आदेश दिए जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां पर उन्होंने उपस्थित पंजिका देखा जिसमें विकास ।अनिल मिश्रा ।पुष्पा देवी ।तथा उषा देवी अनुपस्थिति मिले इनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए जिसके बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला खाना का किचन देखा तथा साफ सफाई देखा तो ठेकेदार का भुगतान रोकने का आदेश दिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वॉल शीर्ष बनाये जाने तथा परिसर में फैली गंदगी देखा तो विफर पडे तथा लापरवाही बताते हुए सफाई करने के निर्देश दिए जिसके कस्तूरबा आवसीय विधालय पहुंच गए यहां पर सबसे परिसर में फैली आलू की फसल देखा और मौसमी सब्जियों के बोने के लिए कहा बच्चो के लिए हीटर आदि की जानकारी ली इस अवसर पर उन्होंने बच्चों तथा खंड शिक्षा अधिकारी शीवेश वर्मा से आसमान का रंग नीला क्यों होने की बात पूछी जिसपर छात्राओं ने जवाब दे दिया लेकिन खंड शिक्षाधिकारी जवाब नही दे पाए जिसके बाद डीएम ने देश में कितने राज्य व आख़िरी राज्य कौन सा है पूछने पर खंड शिक्षाधिकारी बगले झांकने लगे जबकि छात्राओं ने बताया उन्तीस उन्होंने ने पूछा उन्तीसवाँ व आख़िरी राज्य कौन सा है जिसपर कोई भी जवाब नही दे पाया डीएम द्वारा आप्सन देने पर खंड विकासधिकारी रचना गुप्ता ने झारखंड बताया डीएम ने कुशल गुडवत्ता न होने पर पहले खंडशिक्षाधिकारी को सकरन भेजने का बाद में निलंबित करने के निर्देश दिए इस मौके पर जिलापूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह सीएमओ हरगोविंद सिंह एसडीएम महोली अतुलप्रकाश श्रीवास्तव थानाध्यक्ष श्याम जी यादव सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
No comments:
Write comments