मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर असमायोजित शिक्षामित्रों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर मानदेय वृद्धि का आदेश जारी नहीं होता तो वे भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। शिक्षामित्रों ने असमायोजित साथियों का सामूहिक बीमा करवाने और मृतक के परिजनों राजकीय कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी मांग की। धरने में जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, जनार्दन पांडेय, उदय प्रताप यादव, सतेन्द्र शुक्ला, रत्नाकर सिंह, बड़े लाल यादव, सुरेन्द्र पांडेय, सुनील तिवारी आदि शामिल थे।
No comments:
Write comments