खंड शिक्षाधिकारी ने गुरुवार को क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा को लेकर जायजा लिया। बाद में खंड शिक्षाधिकारी सिद्दीक अहमद ने गांव फाजल नगला के जूनियर हाईस्कूल में नवाचार के तहत कार्यक्रम आयोजित कराया। कहा कि शिक्षण कार्य से पूर्व संबंधित विषय की तैयारी करके आया करें। बेहतर शिक्षा सिर्फ किताबों से नहीं बल्कि टीएलएम और चार्ट आदि सामने रखकर बच्चों को शिक्षा देने के गुण बताए। उन्होंने खुद भी कक्षा में बच्चों को पढ़कर दिखाया और शिक्षकों से भी उन्होंने जोर देकर कहा कि वे बच्चों को अवश्य समझाएं। बीआरपी प्रेम सिंह, शशिवाला, जितेंद्र पाल सिंह, गो¨वद सिंह, निर्देश लता, संकुलर प्रभारी तहसीन आलम, मंगल सैन, प्रेमप्रकाश गुप्ता, अजयवीर, आनंद भंडारी, धर्मपाल सिंह थे।
No comments:
Write comments