खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिडडे मील परोसने वाली चार संस्थाओं और एक स्कूल की रसोई में नमूना भरा। गंदगी मिलने पर संस्थाओं के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सलिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार और राजेश कुमार के दस्ते ने ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के लवकुश नगर स्थित रसोई घर में दूध, चने की दाल, सोयाबीन रिफाइंड ऑयल का नमूना भरा। किचन में साफ सफाई न होने और मक्खी होने पर संचालक नितिन वर्मा को नोटिस दिया गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ सामाजिक सेवा संस्थान के ओमपुरवा स्थित रसोईघर में भी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। यहां से अरहर दाल और दूध का नमूना लिया गया। संस्थान के संचालक रोहित कुमार को नोटिस दिया गया।
जनहित सेवा एवं शोध संस्थान के वायु विहार हरजेंदर नगर स्थित रसोई में भी बेहतर सफाई इंतजाम नहीं है। वहां दूध, तहरी का नमूना लेने के साथ ही संचालक प्राणनाथ द्विवेदी को नोटिस दिया गया। प्रकाश शिक्षण एवं समाजसेवी संस्थान के उजियारीपुरवा स्थित रसोई घर से दूध, दाल का नमूना लिया गया। प्राथमिक विद्यालय साढ़ में भी गंदगी मिली। वहां से दूध का नमूना लिया गया।
No comments:
Write comments