सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्र एवं छात्रओं को विद्यालय में अधिकतम उपस्थित के लिए प्रेरित करने की मंशा से ब्लॉक संसाधन केंद्र टोडरपुर से छात्र उपस्थिति रथ को खंड शिक्षा अधिकारी आरपी भार्गव, अमित सिंह व अमित पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
परिषदीय विद्यालयों में सर्दी के मौसम में कम छात्र संख्या एक गंभीर समस्या है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को कृषि एवं घरेलू कार्यों में व्यस्त रखते हैं। परिणाम स्वरूप बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं और शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता की पूर्ति नहीं हो पाती है।
इसी के क्रम में परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों एवं छात्रों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करने के लिए छात्र उपस्थित रथ को संकुल प्रभारी अनिल वर्मा व प्रेम नारायण मिश्र की अगुआई में न्याय पंचायत शिरोमणि नगर एवं टोडरपुर में भदेउना, सुरजीपुर, फैजुल्लापुर, कोठिला, कपूरपुर आदि गांवों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर महामंत्री रूपेश अवस्थी, सह समन्वयक श्रीराम अग्निहोत्री, सतीश गुप्ता, आसिफ, सुनील सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments