जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बुधवार से शुरू हुआ प्राथमिक शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने अधिकारियों को जमकर ललकारा और आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। तय योजना के तहत गुरुवार को धरने में जंगल कौड़िया विकास खंड के शिक्षक और जनपदीय कार्य समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि धरने के दूसरे दिन भी किसी अधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर कोई रुचि नहीं ली है। इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी समस्याओं को लेकर संवेदनहीन हैं। शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि शिक्षक अन्याय के विरुद्ध पुरजोर लड़ाई का मन बना चुके हैं। अब धरना तभी टूटेगा जब 20 सूत्री मांगों का निस्तारण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का भी समर्थन मिल रहा है। विपिन दुबे, राजेश पांडेय, वीरेंद्र धर दुबे, अनिल पांडेय, डा. गोविंद राय, हरिहर दत्त पांडेय, भानु प्रताप सिंह, रामाकांत तिवारी, महेश शुक्ल आदि ने भी धरने को संबोधित किया। संचालन प्रांतीय ऑडिटर राजेश धर दुबे ने किया।धरना देते प्राथमिक शिक्षक।
No comments:
Write comments