रामपुर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंडियाखेड़ा में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षण अनुश्रवण किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षण किया। खंड शिक्षाधिकारी जीपी गौतम के साथ ब्लॉक सह समन्वयकों की टीम ने शिक्षण में आई कमियों का निराकरण किया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि रुचिपूर्ण शिक्षण से विद्यालय में बच्चों का ठहराव होगा और तभी बच्चे शतप्रतिशत साक्षर होंगे। उन्होंने विद्यालय शुरू होने से लेकर समाप्ति तक बच्चों एवं शिक्षकों की गतिविधियों का मूल्यांकन किया। शिक्षकों को उनकी कमियां दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। इसमें प्राथमिक स्तर पर शिवम ने प्रथम, गायत्री ने द्वितीय, निजाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक वर्ग में अनिल प्रथम रहे, जबकि केदार दूसरे और शीतल तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर ओमप्रकाश, महेन्द्र हल्दिया, डॉ. रूपा रानी, गजेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, छत्रपाल यादव, रीना कुमारी आदि मौजूद रहे। संचालन बीआरपी अंजुम स्नेही ने किया।
No comments:
Write comments