स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर कक्षा एक और दो में गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें शिक्षकों को विषयगत बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें बच्चों को पढ़ाने के तरीकों के बारे में भी बताया जा रहा है। निघासन स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर इन दिनों चार दिवसीय गणित विषय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें न्याय पंचायत के हिसाब से शिक्षकों के बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में उन शिक्षकों को शामिल किया गया है जो कक्षा एक और दो के बच्चों को गणित विषय पढ़ाते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार और वरिष्ठ सह ब्लाक समन्वयक बलविंदर सिंह के दिशा-निर्देश में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में सह ब्लाक समन्वयक श्याम किशोर मौर्य, अंकित मिश्र, विवेक शर्मा व दीपक अवस्थी शिक्षकों को गणित विषय की बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें पढ़ाने के सरल और सुगम तरीकों के बारे में भी बता रहे हैं। प्रशिक्षकों ने कहा कि छोटे बच्चों को पढ़ाने में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्हें रोचक वार्तालाप के साथ पहले विषय से जोड़िये तभी वह आपकी बात को सुनेंगे। उन्हें खेल खेल में भी हमें जोड़-घटाना समझाने का प्रयास करना चाहिए।
No comments:
Write comments