नवाचार शिक्षण कार्यशाला अभियान के प्रथम चरण में प्राथमिक स्तर पर दोंकपुरी टांडा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर पर गुलड़ पीपलसाना के विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यालयों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र खंड शिक्षाधिकारी सिददीक अहमद ने दिए। डेढ़ माह से ब्लाक की 15 न्याय पंचायतों के 30 परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता एवं नवाचार शिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की गईं। बीआरपी ने शिक्षण कार्य करके शिक्षकों को दिखाया। खंड शिक्षाधिकारी ने भी शिक्षण कार्य किया। इस दौरान मूल्यांकन कार्य छह बीआरपियों ने किया। परिणाम प्राथमिक स्तर पर दोंकपुरी टांडा प्रथम, मनुउल्लापुर द्वितीय, भूवरा को तृतीय स्थान मिला। इस तरह पूर्व माध्यमिक स्तर में गुलड़ पीपलसाना अब्बल, मनुउल्लापुर दूसरे, चक गजरौला तीसरे स्थान पर रहा। शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र खंड शिक्षाधिकारी ने प्रदान किए। गुलड़ पीपलसाना में आयोजित समारोह में संकुल प्रभारियों में मंगल सैन, प्रेम प्रकाश गुप्ता, आनंद सिंह भंडारी और रामगुलाम को शाल भेंट की गई। प्रेम सिंह, गो¨वद सिंह, जितेंद्र सिंह, शशिवाला, सुरेंद्र चंद्र, जुल्फेकार अली, शमा परवीन, धर्मपाल सिंह, सबीना मंसूरी, हिमदीप सिंह, तहसीन आलम, नजाकत अली आदि थे
No comments:
Write comments