जिलाधिकारी अमित किशोर ने बढ़पुरा शुमाली में निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां अवैध कब्जे को हटवाने और कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। जिलाधिकारी मंगलवार को अपने गोद लिए लोहिया ग्राम पंचायत बढ़पुरा शुमाली पहुंचे। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप भी थे। जिलाधिकारी ने वहां बन रहे निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर की दीवार और शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की कुछ जमीन पर अवैध कब्जा होने की जानकारी मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कहा कि कब्जा तुरंत हटवाएं। कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। यहां से वह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। यहां गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी दी। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ने वाले 60 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल भी लगाई। ग्रामीणों से गांव में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में बनाए जाने वाले शौचालय के बारे में पूछा। कहा कि गांव को शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त करना है, इसलिए ऐसा कोई घर तो नहीं छूटा है, जिसमें शौचालय न बना हो। ग्रामीणों ने बताया कि गांव पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।
No comments:
Write comments