उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले मंगलवार को समायोजित शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने के पश्चात शिक्षकों ने जिलाधिकारी शंभु कुमार को मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंप, जिसमें शीघ्र स्थानांतरण की मांग की गई है। समूह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए समायोजित शिक्षकों ने स्थानांतरण की प्रक्रिया में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन की कार्रवाई बीते नवंबर में ही पूरी करा ली गई लेकिन स्थानांतरण अब तक नहीं हो सका है। इससे शिक्षकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुशवाहा ने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया में विभाग द्वारा जानबूझ कर देरी की जा रही है। धरने को संतोष कुशवाहा, शोभीलाल गुप्ता, रामसूरत यादव आदि ने भी संबोधित किया। धरना उपरांत शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने न्याय पंचायत क्षेत्र में स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। इस मौके पर संतोष यादव, परशुराम यादव, नियाज अहमद, राजेश गौतम, दयानाथ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments