जगदीशपुर के खण्ड शिक्षाधिकारी के खिलाफ एक शिक्षिका ने छेडखानी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। शिक्षिका ने दो माह पूर्व खण्ड शिक्षाधिकारी के खिलाफ महिला आयोग सहित उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। उच्च अधिकारियों ने सीओ मुसाफिरखाना से इस मामले की जांच कराई। जांच के बाद केस दर्ज हुआ है।जगदीशपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ढुडेहरी प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका ने 23 सितम्बर को उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था। कि वह एक स्कूल में विद्यालय से सम्बन्धित कुछ पेपर देने गई थी। वहां गेट पर पहले से ही खडे जगदीशपुर के खण्ड शिक्षाधिकारी डॉ सत्य प्रकाश यादव ने अशोभनी टिप्पडी की जिसपर शिक्षिका ने मुसाफिरखाना सीओ सहित उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस खण्ड शिक्षा अधिकारी को बचाने में लगी थी। और महिला न्याय के लिए महिला आयोग सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय मांगा था। उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जांच सीओ मुसाफिरखाना सिद्घार्थ तोमर को सौंपी थी। सीओ ने पूरे मामले की जांच की। इस सम्बन्ध में एसपी अमेठी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला शिक्षिका की शिकायत पर सीओ मुसाफिरखाना से जांच कराई गई थी। जिसमें जांच के बाद जगदीशपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश यादव के खिलाफ धारा 354,353,504,506 आईपीसी के तहत कमरौली थाने में केस दर्ज कराया गया है।
No comments:
Write comments