उत्तर प्रदेशय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मथुरा में हुए प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष चुने गए योगेश त्यागी का मंगलवार को शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। शिक्षकों ने इसे जिले का गौरव बताते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। प्रांतीय अध्यक्ष ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार जताते हुए कहा कि सरकार को हमारी एक-एक मांग माननी होगी और ऐसा न होने पर सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जिले के शिक्षक नेता योगेश त्यागी प्रांतीय महामंत्री रहते हुए अभी 24 और 25 दिसंबर को मथुरा में हुए अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं। भारी मतों से उनके निर्वाचित होने के बाद प्रथम आगमन पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जोरदार स्वागत किया। मंगलवार को गांधी भवन में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2006 से जिले के शिक्षक संघ की बागडोर संभाली थी, जिसके बाद शिक्षकों के हित के लिए हमेशा संघर्षरत रहे उनके विश्वास के परिणामस्वरूप वर्ष 2013 में प्रांतीय महामंत्री की जिम्मेदारी निभाने का दायित्व मिला। आज की यह सफलता उन शिक्षक-शिक्षिकाओं की जीत है, जिन्होंने मुङो प्रांतीय अध्यक्ष का पद दिया है। संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने भी छात्र, शिक्षक हित सर्वांपरि मानते हुए संघ हमेशा शिक्षकों के साथ है का वचन दिया। कार्यक्रम में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी त्रिपाठी व वित्त लेखाधिकारी संतोष मौर्य ने भी अध्यक्ष को माला पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष अग्निहोत्री, आशीष चंदेल, पंकज वर्मा, तेजराम, मनीष चंदेल, ललित शुक्ला, धीरज अस्थाना, रमाकांत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments