मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) षष्ठ मण्डल महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में बुधवार को खण्ड शिक्षाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2017 के जनवरी माह से शैक्षिक वातावरण, शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति तथा अध्यापकों के अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में र्चचा की गयी। बैठक में लिए गये निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित किया गया तथा निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीन समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्णय का अनुपालन कराए जाने के लिए निर्देशित करेंगे। बैठक में खण्ड शिक्षाधिकारी, बछरांवा रायबरेली, खण्ड शिक्षाधिकारी गोसाईगंज, खण्ड शिक्षाधिकारी, हरपालपुर हरदोई तथा खण्ड शिक्षाधिकारी माल व सरोजनी नगर उपस्थित थे।
No comments:
Write comments