विशुनपुरा विकास खंड के कई प्राथमिक विद्यालयों में सफाइकर्मियों के न आने पर बच्चों द्वारा सफाई की जाती है। शौचालय और शुद्ध पेयजल की किल्लत तो दूर ही नहीं हो रही। खजुरिया गांव के चौरी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह करीब 10.30 बजे संतोषी, किशन, रानी, सतीश, विकास, राज, विशाल, खुशी, पूजा झाड़ू लगा रहे थे। बच्चों ने कहा कि कई दिनों से सफाइकर्मी स्कूल में नहीं आ रहा, पढ़ने के पहले हम लोगों को ही सफाई करनी पड़ती है। प्रधानाध्यापक रमेशचंद्र कार्यालय में बैठे मिले, कहा कि स्कूल में नियमित रूप से सफाइकर्मी नहीं आते। कभी बच्चे खुद व कभी रसोइया सफाई कर देती है। प्रधान प्रतिनिधि संजीत राय ने कहा कि 8500 आबादी वाले इस गांव में दो सफाइकर्मी तैनात हैं। अगर उनके द्वारा स्कूल की सफाई नहीं की जाती है तो उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी
No comments:
Write comments