नई दिल्ली, प्रेट्र : छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के तीन और 12वीं के पांच विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है।110वीं की तमिल भाषा (006) की परीक्षा अब 10 मार्च के स्थान पर 18 मार्च को, गुरुंग भाषा (132) की परीक्षा 23 मार्च के स्थान पर 10 मार्च को और नेशनल कैडेट कॉर्प (076) की परीक्षा अब 15 मार्च के स्थान पर 23 मार्च को होगी।1इसी तरह, 12वीं की थियेटर स्टडीज (078) की परीक्षा 20 अप्रैल के स्थान पर 10 अप्रैल को, तंगखुल भाषा (193) की परीक्षा 10 अप्रैल को, फिजीकल एजुकेशन (048) की परीक्षा 10 अप्रैल के स्थान पर 12 अप्रैल को, सोशियोलॉजी (039) की परीक्षा 12 अप्रैल के स्थान पर 20 अप्रैल को और फूड सर्विस-2 (736) की परीक्षा 29 अप्रैल के स्थान पर 26 अप्रैल को होगी। हालांकि छात्रों और उनके अभिभावकों ने बायोलॉजी और संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2017 की तिथियों के बीच पर्याप्त अंतर नहीं होने की शिकायत भी की थी, लेकिन सीबीएसई ने इनकी तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया है।
बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में 10,98,420 और 10वीं की परीक्षा में 16,67,537 छात्र सम्मिलित होंगे।
सम्मिलित होंगे।
No comments:
Write comments