यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से
प्रदेश में 11500 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत हैं 6061034 परीक्षार्थी
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं एक साथ 16 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा एक अप्रैल और इंटर की परीक्षा 21 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 11500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए 6061034 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।1बुधवार दोपहर बोर्ड की सचिव शैल यादव ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 16 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल में पहला पेपर हंिदूी का होगा। हाईस्कूल की परीक्षाएं 15 कार्यदिवसों में होंगी और एक अप्रैल को हाईस्कूल की अंतिम परीक्षा होगी। इसी तरह इंटरमीडिएट में पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा। इंटर की परीक्षाएं 25 कार्यदिवसों में 21 अप्रैल तक पूरी कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 3404715 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 1756840 छात्र और 1473187 छात्रओं का आवेदन संस्थागत है। जबकि, 143927 छात्र और 30761 छात्रओं का आवेदन व्यक्तिगत है।1इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 2656319 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 1304678 छात्र और 1170943 छात्रओं का आवेदन संस्थागत है। जबकि 122753 छात्र और 57945 छात्रओं ने व्यक्तिगत आवेदन किया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी। पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली में सायं दो बजे से 5.15 बजे सांय तक परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा कार्यक्रम पेज 9।
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं एक साथ 16 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा एक अप्रैल और इंटर की परीक्षा 21 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 11500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए 6061034 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं
बुधवार दोपहर बोर्ड की सचिव शैल यादव ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 16 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल में पहला पेपर हंिदूी का होगा। हाईस्कूल की परीक्षाएं 15 कार्यदिवसों में होंगी और एक अप्रैल को हाईस्कूल की अंतिम परीक्षा होगी। इसी तरह इंटरमीडिएट में पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा। इंटर की परीक्षाएं 25 कार्यदिवसों में 21 अप्रैल तक पूरी कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 3404715 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 1756840 छात्र और 1473187 छात्रओं का आवेदन संस्थागत है। जबकि, 143927 छात्र और 30761 छात्रओं का आवेदन व्यक्तिगत है।1इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 2656319 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 1304678 छात्र और 1170943 छात्रओं का आवेदन संस्थागत है। जबकि 122753 छात्र और 57945 छात्रओं ने व्यक्तिगत आवेदन किया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी। पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली में सायं दो बजे से 5.15 बजे सांय तक परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा कार्यक्रम पेज 9।
No comments:
Write comments