जिलाधिकारी संध्या तिवारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारियों द्वारा 30 दिसंबर को की गई जांच में कई प्राथमिक विद्यालय बंद मिले। 24 शिक्षक गैर हाजिर मिले। दो शिक्षक हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। दोनों शिक्षकों को जिलाधिकारी ने निलंबित करने और गैर हाजिर शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
सहजनवां तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवास के निरीक्षण में दो शिक्षक नसरूद्दीन खान व बनिता पांडेय हस्ताक्षर बनाकर चले गए थे। उपस्थित अध्यापकों ने बताया कि दोनों प्रतिदिन ऐसा ही करते हैं। भीटी रावत में रानी सुल्तान अवकाश प्रार्थना पत्र के बिना गैरहाजिर मिलीं। सदर तहसील के खोराबार का प्राथमिक विद्यालय बड़गो, पूर्व व प्राथमिक विद्यालय कजाकपुर, रामगढ़ चंवरी, जंगल सिकरी, जंगल अयोध्या प्रसाद बंद पाया गया। खजनी के प्राथमिक विद्यालय भैंसा बाजार में बच्चों ने बताया कि दूध व फल का वितरण नहीं किया जाता है। पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय में प्रधानाध्यापक विजय यादव, रंजना शर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शशिकला देवी, प्राथमिक विद्यालय पानापार में शैला पांडेय, रक्शानारा में शेषमणि दूबे, गीता गौड़, वीरेंद्र प्रताप यादव गैर हाजिर मिले। गोला तहसील के ओझवली प्रथम में सहायक अध्यापक पिंकी, कोड़ारी में अंजनी पासवान, कैंपियरगंज के प्राथमिक विद्यालय बजहा, कुंजगढ़, रमचौरा में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। चौरीचौरा के चकदेइया में प्रधानाध्यापिका मनोरमा वायलेट गैरहाजिर मिलीं। इसके अलावा अधिकतर विद्यालयों में शिक्षक डायरी नहीं मिली। मिड डे मील का विवरण रजिस्टर पर अंकित नहीं होने, रसोईघर में साफ-सफाई की कमी मिली।
No comments:
Write comments