जनपद के छह हजार प्राइमरी शिक्षकों का वेतन लटक गया है। शिक्षकों को जनवरी का वेतन समय से नहीं मिल सकेगा। चुनाव में लगे उड़नदस्तों से हटाने के बाद भी चार खंड शिक्षाधिकारियों ने शिक्षकों का वेतन जारी करने के लिए इनपुट नहीं दिए। इससे शिक्षकों में रोष है। जनपद में करीब छह हजार प्राइमरी शिक्षक हैं। शिक्षकों को हर माह एक तारीख को वेतन दिए जाने का आदेश है। वेतन जारी किए जाने का शासन से शेड्यूल बना है।इस पर अमल नहीं हो पा रहा है। शेड्यूल के हिसाब से 25 तारीख तक खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से इनपुट दिया जाना है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब भी सिर्फ तीन ब्लाकों से भी खंड शिक्षाधिकारियों ने इनपुट दिए हैं। शाहबाद, मिलक और सैदनगर ब्लाक के ही इनपुट बीएसए कार्यालय को प्राप्त हुए हैं।जबकि , चमरौआ, बिलासपुर, स्वार और शहर के खंड शिक्षाधिकारी-नगर शिक्षाधिकारी ने इनपुट नहीं दिए हैं। इसलिए शिक्षकों को एक तारीख को वेतन नहीं मिलेगा। जिले के सभी बीईओ को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया था, लेकिन विभाग के काम को देखते हुए उड़नदस्ता प्रभारी के पद से हटा दिया गया था। फिर भी शिक्षकों का वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है, जिससे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में रोष है। सातवें आयोग के मुताबिक वेतन का भुगतान करेंरामपुर। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बीएसए को पत्र सौंपा है। इसमें कहा गया हैकि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को जनवरी का वेतन सातवें वेतन आयोग के हिसाब से दिया जाना है।लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। पुराने वेतनमान के हिसाब से ही वेतन दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान होगा। शिक्षकों में रोष है। इससे आयकर में भी शिक्षकों को परेशानी होगी। इसलिए जनवरी माह से ही सातवे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन दिया जाए। पत्र पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर, असद सईद खां, सौरभ गुप्ता, मोहम्मद खतीब, विकास गुप्ता, फिजा, मनीषा, नाजिश, सलीम अहमद, रहमत अली, आलिया, शारिक जावेद खां आदि के हस्ताक्षर हैं।
रामपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को पत्र देकर कहा है कि शिक्षकों का वेतन दिए जाने में लापरवाही की जा रही है। कुछ खंड शिक्षाधिकारी समय से इनपुट नहीं दे रहे हैं। जिससे शिक्षकों का वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लापरवाह बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पत्र पर जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, जिला मंत्री आनंद प्रकाश शर्मा, जफर बेग आदि के हस्ताक्षर हैं।
विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते देर हो गई है।फिर भी संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सोमवार को इनपुट दें, ताकि शिक्षकों के वेतन की प्रक्रिया पूरी हो सके। एसके तिवारी, बीएसए
No comments:
Write comments