बीएसए ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी कालेज अमावां व लोधवामऊ प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए गया।
बीएसए जीएस निरंजन ने कस्तूरबा गांधी कालेज अमावां में निरीक्षण किया तो वजीफा मिलने वाली लिस्ट को देखा तो शिक्षिका पूनम ने बीएसओ के हस्ताक्षर नहीं कराए थे उस पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं लोधवामऊ में स्कूल का निरीक्षण किया तो सब ठीकठाक मिला।
स्कूल समय में परिवर्तन शीतलहर कम होते ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब सोमवार से स्कूल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे।
No comments:
Write comments