"डायट एलुमिनाई एसोसिएशन उ.प्र."के तत्वावधान मे, "डायट एलुमिनाई डे" के अवसर पर आज दिनांक 28/01/2017 को डायट लखनऊ के सभागार मे आयोजित "शिक्षक सम्मान समारोह" लखनऊ डायट से अलग अन्य डायटो मे पूरे उत्तरप्रदेश से चयनित 8 नवाचारी शिक्षकों मे जनपद गोरखपुर से ब्लॉक- गोला के प्रा० वि० मदरहा के सहायक अध्यापक 'अमित कुमार गुप्ता'* को मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य *"श्री जे० के० वर्मा" द्वारा परिषदीय (प्राथमिक) शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान के लिए *उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया...इसके पहले चयन के लिए पूरे प्रदेश से शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करनेवालो से एसोसिएशन के द्वारा आवेदन मागा गया था उन आवेदनो मे से इन नवाचारी शिक्षकों का चयन हुआ अपने विद्यालय के नवाचार के सन्दर्भ मे अमित जी ने बताया कि छात्र नामांकन और ठहराव, भौतिक परिवेश मे सुधारात्मक पहल, प्रतियोगिता का आयोजन, (जैसे रंगोंली,आलेख,सुलेख, कला,सामान्य ज्ञान, आदर्श वाचन,दौड़ आदि), शैक्षणिक स्तर के सुधार के लिए अभिभावक सम्पर्क व विद्यालय मे मीटिंग, बच्चों के लिए गणवेश के साथ टाई, बेल्ट, आई कार्ड व स्वेटर का वितरण, परीक्षाफल वितरण मे प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र /छात्राओ को क्रमशः स्वर्ण,रजत व कास्य पदक देना,विद्यालयी कार्यक्रमो की स्मृतियो को सजोने के लिए गैलरी का निर्माण, रोज एक सामान्य ज्ञान की बातें बताना, विभागीय आदेशो के अनुपालन मे जागरूकता रैली निकालना, जन्मदिन मनाना,जयंती मनाना,फल वितरण व दूध वितरण आदि, प्रार्थना सभा मे अलग अलग 5 प्रार्थना का होना..आदि इन सब नवाचारो से विद्यालय कान्वेन्ट को कडी टक्कर दे रहा है...इसके पहले इन्हे नई उम्मीद संस्था गोरखपुर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर द्वारा आदर्श शिक्षक का सम्मान तथा जनपद इटावा मे आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार मे गोरखपुर जनपद से एकमात्र चयनित प्रतिभागी के रूप सम्मानित हुए है...
No comments:
Write comments