कस्बे में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जर्जर हाल में है। छत चिटक गई है और मरम्मत भी नहीं कराई जा रही। बारिश में पानी टपकता है तो बच्चे भीग जाते हैं। छत पूरी तरह से जर्जर हो गई है। प्लास्टर के टुकड़े अक्सर गिरते हैं, जिससे बच्चों के लिए खतरा बना रहता है। शिकायतों के बाद भी यह समस्या अभी तक कायम है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय की पूरी छत खराब हो चुकी है। प्लास्टर टूट जाने से सरिया तक दिख रही हैं। दरार पड़ने से बारिश के दौरान पानी टपकता है। जिससे छात्र, शिक्षक भीगते हैं जर्जर छत को लेकर इतना डर बच्चों में भर गया है कि विद्यालय आने से छात्र दूर भागते हैं। पूरे विद्यालय में तीन कमरे हैं। वे भी जर्जर अवस्था में हैं। इस विद्यालय में शौचालय भी गंदगी से भरा है।
विद्यालय में बाउंड्री न होने के कारण गंदगी रहती है। अध्यापक से लेकर बच्चों को समस्या रहती है। विद्यालय में मात्र 36 छात्र छात्र पंजीकृत हैं। जर्जर स्कूल की वजह से बच्चे कम आते हैं। इस समस्या को लेकर कई बार प्रधानाध्यापक शोभारानी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। लेकिन बच्चों के भविष्य को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पुन: इस संबंध में अधिकारियों को पत्र भेजेंगे।
No comments:
Write comments