सरकार पुराने पद भरे, साथ ही नए पद भी सृजित करे। पुरानी पेंशन योजना को पुन लागू किया जाए जिससे लोगों की सामाजिक सुरक्षा बहाल हो सके। यह बात नेहरू युवा केंद्र चौक में आयोजित लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय असंगठित कामगार अधिकार मंच के प्रो.राजेश मिश्र ने कही।
कार्यक्रम में अटेवा केविजय कुमार बंधु, इस प्रयास में शहीद हुए डॉ. रामाशीष, स्ववित्तपोषित उच्च शिक्षा उत्थान समिति के जेपी सिंह तथा अनुदानित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम महाविद्यालय संघ के डॉ. केएस पाठक, शाहनवाज आलम व विभूति प्रसाद चौहान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हमाल पंचायत के अध्यक्ष बाबा आढव ने कहा कि असंगठित कर्मकारों को मजबूत बनाना चाहिए। गैर बराबरी, बढ़ती असमानता को सभी समस्याओं की जड़ है। अतुल कुमार अंजान ने कहा कि सरकारी संगठन का निजीकरण और मानदेय तथा संविदा पर नियुक्ति ने कर्मचारियों के सामने आर्थिक और सामाजिक संकट खड़ा कर दिया है। संगोष्ठी का संयोजन डॉ. अंशू केड़िया ने किया। संचालन डॉ. मोहम्मद इमरान खान ने किया।
No comments:
Write comments