जी हां यह पंक्तियां चिनहट ब्लाक के निजामपुर मल्हौर की ग्राम प्रधान अफरोज जहां पर सटीक बैठती हैं। 35 वर्षीय अफरोज स्नातक हैं और उनकी पढ़ाई का लाभ गांव को मिल रहा है। गांव में बिजली, पानी, सड़क के साथ ही गांव के विकास पर उनका फोकस हमेशा रहता है।
बेटी पढ़ी तो दो परिवार होंगे शिक्षित
गांव के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल बेहतर करने की प्रधान अफरोज जहां की पहल को सभी का साथ मिल रहा है। अफरोज जहां कहती हैं कि बेटियां अगर पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगी तो एक साथ दो परिवारों का विकास होगा। वह कहती हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छिपी नहीं है। बदतर हालत देखकर कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहता है। प्रधान बनने से पहले सरकारी स्कूलों की हालत देखकर उन्हें बहुत दुख होता था। प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने निजामपुर मल्हौर के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने का निर्णय लिया जिसमें प्राथमिक विद्यालय प्रथम की प्रधानाध्यापिका अनीसा दीक्षित, द्वितीय की मोहिनी अंतर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हौर की हेड रमा श्रीवास्तव ने पूरा सहयोग दिया। जर्जर छतों को तोड़कर नई छतें डलवाई। टूटे-फूटे शौचालयों को दुरुस्त करवाया। विद्यालयों में चार नए कम्प्यूटर, बिजली वायरिंग व पंखे सही करायें व कुछ नए पंखे भी लगवाए। पौधरोपण कराकर विद्यालयों का रंग-रोगन करवाया।1बनवाई गांव की मुख्य सड़क
अफरोज जहां के मुताबिक निजामपुर मल्हौर गांव की मुख्य सड़क काफी जर्जर थी। बरसात में जलभराव होता था। गांव के कच्चे मार्ग व गलियों से लोग परेशान थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह के सहयोग से चिनहट सीएचसी से लेकर मल्हौर रेलवे क्रासिंग तक पक्की सड़क व नाली का निर्माण कराया। लोगों के घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार हाईटेंशन लाइन को हटाई गई। पूरे गांव में इंटरलाकिंग टाइल्स, सीसी रोड व मार्ग प्रकाश व्यवस्था का काम किया गया। बिजली के नंगे तारों को हटाकर एबीसी केबल डाली गई। चक मल्हौरी के अनियोजित विकास के बारे में अफरोज जहां कहती हैं कि चक मल्हौरी नगर निगम सीमा में आता है तमाम विकास कार्यों के बारे में योजना चल रही है।चमचमा रहा स्कूलप्रधान अफरोज
No comments:
Write comments