बेसिक शिक्षा परिषद ग्रामीण इलाकों के शिक्षकों को शहर के विद्यालयों में तैनात करने जा रही है। इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं। ग्रामीण इलाकों में तैनात वरिष्ठ शिक्षक जैसे ही शहर के विद्यालय में तैनाती लेंगे तो वह अन्य शिक्षकों से कनिष्ठ हो जाएंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक लगभग 400 शिक्षक ऐसे हैं जो नगरीय क्षेत्रों में अपनी तैनाती कराने के लिए आवेदन किए हैं।
सरकार के सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि नगरीय क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के पद तमाम रिक्त हैं। ऐसे में वहां शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। बच्चों का शैक्षिक स्तर गिर रहा है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में तैनात शिक्षकों को इन विद्यालयों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।
No comments:
Write comments