जागरण संवाददाता, पथरदेवा, देवरिया : विकास खंड पथरदेवा में गोद लिए गए ग्राम पंचायत विशुनपुरा का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने निरीक्षण कर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल जाना। इस दौरान गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को राज्य पोषण मिशन व हौसला पोषण अभियान के तहत दिए जाने वाले भोजन की भी जानकारी ली। इसमें कुपोषित बच्चों के अभिभावकों ने इस माह का घी न मिलने की बात बताई। इस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। सीडीपीओ साजिद अंसारी ने जिला मुख्यालय से ही केंद्र पर घी की आपूर्ति अभी तक न होने की बात कही। जिस पर जिला मुख्यालय से घी की आपूर्ति देने वाले पराग को फोन कर फटकार लगाने के साथ ही शीघ्र केंद्रों पर घी की आपूर्ति कराने की चेतावनी दी। इसी दौरान कस्बा स्थित महंथ त्रिवेणी पर्वत इंटर कालेज व संलग्न प्राइमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया, जहां स्कूल बंद मिले। इस पर सीडीओ ने डीआइओएस को कार्रवाई करने का निर्देश। गोद लेने के दौरान प्रथम माह में 180 अतिकुपोषित बच्चे मिले थे। इसके बाद अभी शेष 70 बच्चे अतिकुपोषित श्रेणी में पाए गए। अतिकुपोषित बच्चों के परिजनों को जिला मुख्यालय स्थित पुनर्वास केंद्र पर रहने की सलाह दी। परियोजना निदेशक रवि शंकर राय ने कहा कि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो बच्चे भी स्वस्थ होंगे
No comments:
Write comments