आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जनपद का एक मात्र मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय धौरहरा जल्द ही प्रदेश का पहला स्मार्ट स्कूल बनेगा। बुधवार को डीएम आशुतोष निरंजन ने विद्यालय का निरीक्षण के बाद इस विद्यालय को स्मार्ट स्कूल घोषित कराने के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है। बताते चलें कि तहसील करनैलगंज के अन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह की मेहनत और लगन की बदौलत स्कूल का चयन जिले के आदर्श विद्यालय के रूप में किया गया है। इस विद्यालय को कम्प्यूटर, इन्टरनेट, प्रोजेक्टर, व्हाइट बोर्ड, लाइब्रेरी, इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया चुका है। इस विद्यालय को प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है। प्रदेश के शैक्षिक कलेण्डर में विद्यालय की गतिविधियों को शामिल करने के अलावा राष्ट्रीय डॉल्फिन मेला एवं कैम्प में विद्यालय का चयन एवं आयोजित प्रतियोगिताओं में इस विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।
No comments:
Write comments